सेंसेक्स 233 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232.56 अंकों की तेजी के साथ 32,037.38 पर और निफ्टी 75.60 अंकों की तेजी के साथ 9,891.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.41 अंकों की तेजी के साथ 31,896.23 पर खुला और 232.56 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 32,037.38 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32,091.52 के ऊपरी स्तर को छुआ और 31,892.63 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.20 अंकों की तेजी के साथ 15,153.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.56अंकों की तेजी के साथ 15,963.57 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.70 अंकों की तेजी के साथ 9,855.80 पर खुला और 75.60 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 9,891.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,897.25 के ऊपरी और 9,853.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। तेज खपता उपभोक्ता वस्तुएं (1.58 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (1.03 फीसदी), वित्त (0.91 फीसदी), बैंकिंग (0.91 फीसदी) और धातु (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर तेल एवं गैस (0.29 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)
[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]
[@ असरदार तरीका गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकालने का]
[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]