businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : मानसून की चाल पर होगी निवेशकों की नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market investors eyes on the monsoon move 227757नई दिल्ली। शेयर बाजारों में अगले सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह बाजार की चाल मानसून का रूख, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें मिलकर तय करेंगे।

मानसून के बारे में भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दीर्घकालिक औसत के हिसाब से इस साल 96 फीसदी तक बारिश होगी। इस दौरान शेयर बाजार में कई सरकारी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। सेंट्रल डिपॉजिटली सर्विसेज (इंडिया) (सीडीएसएल) 3.51 करोड़ शेयरों का आईपीओ जारी कर रही, जिसकी कीमत 145 से 149 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। यह आईपीओ सोमवार को खुलेगा और बुधवार को बंद होगा।

एरिस लाइफसाइंसेज मंगलवार को 2.88 करोड़ शेयरों का आईपीओ लेकर आएगी, जिसकी कीमत 600 रुपये से 603 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। यह आईपीओ शुक्रवार को खुलेगी। जीटीपीएल 1.8 करोड़ शेयरों के जरिए 300 करोड़ रुपये का वित्त जुटाई, जिसकी कीमत 167 से 170 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।

वैश्विक मोर्चे पर, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीब) की प्रसाशनिक परिषद की गैर-वित्तीय नीतिगत बैठक फ्रैंकफुर्ट में बुधवार को होगी। निक्केई फ्लैश जापान मैनुफैक्चरिंग इंडेक्स (पीएमआई), आईएचएस मार्किट फ्लैश फ्रांस कंपोजिट पीएमआई, आईएचएस मार्किट फ्लैस जर्मनी कंपोजिट पीएमआई, आईएचएस मर्किट फ्लैश यूरोजोन कंपोजिट पीएमआई आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे, जिनमें इन देशों के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के जून के आंकड़ों का ब्यौरा सामने आएगा। (आईएएनएस)

[@ घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर]


[@ राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]


[@ कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...]