शेयर बाजार बलिप्रतिपदा पर बंद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2016 | 

मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को बलिप्रतिप्रदा के मौके पर बंद
हैं। बलिप्रतिपदा दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है। शेयर बाजार नियमित
कारोबार के लिए मंगलवार, एक नवंबर को खुलेंगे।
देश के शेयर बाजारों
में रविवार को दिवाली के अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबार हुआ, जिसमें प्रमुख
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 11.30 अंकों और निफ्टी में 12.30 अंकों की
गिरावट रही।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रविवार को विशेष कारोबार के दौरान 28,066.32 पर
खुला और 11.30 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 27,930.21 पर बंद
हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 28,095.71 के ऊपरी और 27,890.14 के
निचले स्तर को छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8,672.35 पर खुला और 12.30 अंकों यानी 0.14
फीसदी की गिरावट के साथ 8,625.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने
8,678.25 के ऊपरी और 8,616.25 के निचले स्तर को छुआ।
(आईएएनएस)