businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market closed on republic day 162858मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए शुक्रवार यानी 27 जनवरी को खुलेंगे।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स 332.56 अंकों की तेजी के साथ 27,708.14 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 27,736.83 अंकों के ऊपरी व 27,439.68 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 87.25 अंकों की मजबूती के साथ 27,462.83 पर खुला था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बुधवार को 126.95 अंकों की मजबूती के साथ 8,602.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 8,612.60 अंकों के ऊपरी व 8,493.95 अंकों के निचले स्तर को छुआ था। यह बुधवार को 23.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,499.45 पर खुला था। (आईएएनएस)

[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ Exclusive:मौका या मौके की राजनीति! धरती पुत्र मुलायम आ गए धरती पर ]


[@ अभिषेक ने उड़ाया सलमान का मजाक, एश्वर्या नहीं रोक पाई हंसी ]


Headlines