businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market closed on the occasion of maharashtra day 206588मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार यानी दो मई को खुलेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 111.34 अंक गिरकर 29,918.40 पर बंद हुआ था। इसने दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,067.64 के ऊपरी और 29,848.21 के निचले स्तर को छुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 34.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,064.60 पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 38.10 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 9,304.05 पर बंद हुआ था।

सुबह यह 1.20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,340.95 पर खुला था। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,342.65 के ऊपरी और 9,282.25 के निचले स्तर को छुआ था। (आईएएनएस)

[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]


[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]