businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार रामनवमी के मौके पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market closed on the occasion of ramnavmi 193930मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी  के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे।

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स सोमवार को 289.72 अंकों की शानदार उछाल के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 29,926.94 के ऊपरी और 29,705.72 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ।

सुबह यह 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,245.35 अंकों के ऊपरी और 9,192.40 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

(आईएएनएस)

[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]


[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]


[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


Headlines