businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़ों, तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market economic data will look at quarterly results 153523मुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमत पर निवेशकों की नजर रहेगी। आगामी सप्ताह घरेलू कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे।

इस सप्ताह इंडसइंड बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे। इंडसइंड बैंक के नतीजे 10 जनवरी यानी मंगलवार को, टीसीएस के नतीजे 12 जनवरी यानी गुरुवार को और इन्फोसिस के नतीजे 13 जनवरी यानी शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।

जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जा चुके हैं, जिसका असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद दिखाई देगा। आमतौर पर जीडीपी आंकड़े फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाते हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय बजट 2017 जल्द पेश किए जाने की वजह से जीडीपी के आंकड़े भी जल्दी जारी किए गए हैं। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आईआईपी आंकड़ों पर भी रहेगी।

इस दौरान नवंबर माह के औद्योगिक उत्पाद (आईआईपी) आंकड़े जारी किए जाएंगे। सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी करेगी। हालांकि ये आंकड़े 12 जनवरी यानी गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे, जिसका बाजार पर असर अगले दिन यानी शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखाई देगा।

वैश्विक मोर्चे की बात करें तो अमेरिका के दिसंबर माह के नॉन-फार्म पेरोल आंकड़ों के नतीजों का भारतीय सहित एशियाई शेयर बाजारों पर असर देखने को मिलेगा।

(आईएएनएस)

[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]


[@ जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]


Headlines