शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.11 बजे 183.37 अंकों की मजबूती के साथ 28,461.32
पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 42.10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,820.10
पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों की मजबूती के
साथ 28,670.43 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 पर
खुला।
(आईएएनएस)
[@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न]
[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]
[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]