businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में रही तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets boom in the domestic market between strong global cues (weekly review) 205784मुंबई। बीते सप्ताह देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। फ्रांस में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव में इमैन्युएल मैक्रों को मिली बढ़त से बाजार को बल मिला। हालांकि, सेंसेक्स 30,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553.10 अंकों यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 29,918.40 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 184.56 अंकों यानी 2.02 फीसदी की मजबूती के साथ 9,304.05 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंत में निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

इस सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती रही।

घरेलू शेयर बाजार 24 अप्रैल, 2017 यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुले। फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में उदारवादी मध्यमार्गी इमैन्युएल मैक्रों को सर्वाधिक वोट मिलने से बाजार को बल मिला। इस दौरान सेंसेक्स 290.54 अंकों यानी 0.99 फीसदी की मजबूती के साथ 29,65.84 पर बंद हुआ, जो 11 अप्रैल 2017 के बाद अब तक इसका सर्वाधिक उच्चतम बंद स्तर है।

बाजार में 25 अप्रैल यानी मंगलवार को भी मजबूती रही। इस दौरान सेंसेक्स 287.40 अंकों यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 29,943.24 पर बंद हुआ, जो पांच अप्रैल के बाद इसका उच्चतम बंद स्तर रहा।

बाजार में 26 अप्रैल यानी बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन मजबूती रही। सेंसेक्स 190.11 अंकों यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 30,133.5 पर बंद हुआ।

घरेलू बाजार में 27 अप्रैल यानी गुरुवार को मुनाफा वसूली की वजह से गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 103.61 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 30,029.74 पर बंद हुआ, जो 25 अप्रैल, 2017 के बाद इसका सबसे निम्नतम बंद स्तर है।

निवेशकों द्वारा लगातार दूसरे दिन मुनाफा वसूली होने से बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 111.34 अंकों यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 29,918.40 पर बंद हुआ, जो 24 अप्रैल के बाद इसका सबसे निम्न बंद स्तर है।

इस सप्ताह सेक्टर सूचकांकों में एसएंडपी बैंकिंग में 3.63 फीसदी और बीएसई ऑटो में 3.93 फीसदी की मजबूती रही। वहीं, एसएंडपी बीएसई आईटी में 0.63 फीसदी और बीएसई हेल्थकेयर में 0.93 फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स के शेयरों में से एशियन पेंट्स (5.42 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (4.9 फीसदी), बजाज ऑटो (1.69 फीसदी), भारती एयरटेल (3.25 फीसदी) और गेल (5.81 फीसदी) में मजबूती रही। वहीं, सिप्ला (1.17 फीसदी), कोल इंडिया (0.13 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (0.15 फीसदी), ल्युपिन (5.06 फीसदी) और एनटीपीसी (1.59 फीसदी) में गिरावट रही।

इस सप्ताह राजनीतिक मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में बंपर जीत दर्ज की, जिससे घरेलू बाजार को बल मिला।

वैश्विक मोर्चे की बात करें तो अमेरिका में नई महत्वाकांक्षी कर कटौती योजना पेश की गई, जिसे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर प्रणाली में सुधार के लिए जो प्रस्ताव पेश किया है, उसमें कॉरपोरेट कर में बड़ी कटौती करते हुए इसे 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करना शामिल है।

वहीं, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे निवेशकों को राहत मिली है।
(आईएएनएस)

[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]