घरेलू बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 17.47 अंकों की बढ़त के साथ 29,336.57 पर और निफ्टी 1.65
अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,103.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.8 अंकों
की तेजी के साथ 29369.90 पर खुला और 17.47 अंकों या 0.06 फीसदी बढ़कर
29,336.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,388.25 के
ऊपरी और 29,241.48 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और
स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 94.13 अंकों की
तेजी के साथ 14390.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 113.19 अंकों की तेजी के साथ
14957.30 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9,112.20
पर खुला और 1.65 अंकों की मामूली कमजोरी यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ
9,103.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,120.50 के ऊपरी और
9,075.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 शेयरों में से 14 में
तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (2.06 फीसदी), बिजली (2.04 फीसदी), रियल्टी
(1.48 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.67 फीसदी) और औद्योगिक (0.66 फीसदी) में
सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में -बैंकिंग (0.53
फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.22 फीसदी)
प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ आपका जन्मांक और आपकी लवलाइफ]
[@ फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को
]
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]