शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों
में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.16 बजे
37.33 अंकों की गिरावट के साथ 28348.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 0.05
अंकों की गिरावट के साथ 8,800.30 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स
सुबह 34.5 अंकों की तेजी के साथ 28386.12 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.85 अंकों की बढ़त
के साथ 8,819.90 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]
[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]
[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]