शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों
के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 43.24 अंकों की कमजोरी के साथ 30,207.74 पर और
निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.70 अंकों की कमजोरी के साथ 9,404.70 पर कारोबार
करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.63 अंकों की बढ़त के साथ 30,285.61 पर,
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 14.25 अंकों की बढ़त के साथ 9,436.65 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]
[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]
[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]