businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार:आर्थिक आंकडों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets may feel upheaval next week 126004मुंबई। अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 24 नवंबर को वायदा और विकल्प (एफएंडओ) सीरीज के निपटारे और घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजे पर बाजार की नजर रहेगी। वैश्विक आंकडों, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी निवेशकों (एफपीआई), घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले रूपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार नजर बनाए रखेगा।

आगामी सप्ताह में जिन कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। उनमें लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) प्रमुख है। एलएंडटी के जुलाई-सितंबर 2016 के तिमाही नतीजे जारी होंगे। आदित्य बि़डला फैशन एंड रिटेल के गुरूवार यानी 24 नवंबर को तिमाही नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा बाटा इंडिया और टाइड वाटर ऑयल के भी नतीजे जारी किए जाएंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू हो गया है। सरकार इस सत्र में 19 विधेयकों पर चर्चा और पारित कराने की तैयारी में है। संसद का यह सत्र 16 दिसंबर को समाप्त होगा। सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक को पारित कराने में ए़डी-चोटी का जोर लगा देगी। इस विधेयक को एक अप्रैल 2017 को लागू करने की बात कही जा रही है।

वैश्विक बाजार जगत में अमेरिका के अक्टूबर माह के घरों की बिRी के आंक़डें 22 नवंबर को जारी होंगे। जर्मन मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के नवंबर माह के आंकडों बुधवार यानी 23 नवंबर को जारी होंगे। इसके अलावा जर्मनी के तीसरी तिमाही के जीडीपी आंक़डे और ब्रिटेन के भी तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकडों पर बाजार की नजर रहेगी। (आईएएनएस)

Headlines