मुनाफावसूली,रूपये में टूट से लुढ़के शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2017 | 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर बाद के सत्र में मुनाफावसूली
और रूपये में कमजोरी के कारण गिरावट देखी गई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक लाल
निशान से नीचे देखे गए। बैंकिंग, वित्तीय और एमएमसीजी कंपनियों के शेयरों
पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया।
निफ्टी में 8.10 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 8,177.70
अंकों पर है। वहीं, सेंसेक्स 26,711.15 अंकों पर खुलकर दोपहर 1.45 बजे
26,600.43 अंकों पर है जो कि पिछले दिन की तुलना में 26.03 अंकों या 0.10
फीसदी की गिरावट है।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 26,626.46 अंकों पर बंद हुआ
था।
दोपहर तक सेंसेक्स ने 26,720.98 अंकों के ऊपरी स्तर और 26,447.06 अंकों के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा और 1,696 शेयरों में तेजी और 819
शेयरों में गिरावट देखी गई।
ट्रेडबुल्स के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रूव देसाई ने आईएएनएस
को बताया,आईटी स्टॉक में मुख्य रूप से मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई है।
जबकि एफएमसीजी और बिजली कंपनियों के शेयरों में उच्च स्तर पर बिकवाली के
दबाव के कारण उतार-चढ़ाव देखा गया।
हेम सिक्योरिटीज की आस्था जैन के मुताबिक बिकवाली के दबाव के कारण बाजार
में नकारात्मक ट्रेडिंग हो रही है। इसके अलावा रूपये में कमजोरी और डॉलर
में मजबूती से भी कारोबार पर असर पडा है।
(आईएएनएस)
[@ इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!]
[@ इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...]
[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]