businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती पर शेयर बाजार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stocks closed on good friday ambedkar jayanti 198656मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को गुड फ्राइडे और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 17 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स गुरुवार को 182.03 अंकों की गिरावट के साथ 29,461.45 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 29,660.48 के ऊपरी और 29,442.26 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 6.36 अंकों की गिरावट के साथ 29,637.12 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार को 52.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,150.80 पर बंद हुआ था। यह 0.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,202.50 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,202.65 अंकों के ऊपरी और 9,144.95 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
(आईएएनएस)


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं होने वाली घटनाओं को अंदाजा]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]


[@ लाइव शो में अभिनेत्री से पूछा ऐसा सवाल कि....]


Headlines