शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.21 बजे 21.80 100.32 अंकों की बढ़त के साथ 30,018.72 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,338.15 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.09 अंकों की बढ़त के साथ 30021.49 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,339.85 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ राहु का यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]
[@ ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.]
[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]