businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर संग्रह 17 लाख करोड से अधिक:जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 tax collections to exceed 17 lakh crore target jaitely 187665नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के असर के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में कर संग्रह बजटीय अनुमानों से अधिक होगा। लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के जवाब में जेटली ने एक विपक्षी सदस्य के कम कर संग्रह की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सच तो यह है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक वास्तविक कर संग्रह संशोधित अनुमानों से भी अधिक होगा।

वित्त मंत्री ने कहा,बीते कुछ सालों से कर संग्रह में बढोतरी हुई है। हमने मौजूदा वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों से 16.25 लाख करो़ड जुटाने का लक्ष्य रखा था जिसे बाद में संशोधित कर 17 लाख करोड कर दिया गया। हम इस रिकार्ड लक्ष्य को वित्तीय वर्ष के अंत तक हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा,अगले साल के लिए कर संग्रह का लक्ष्य 19,05,000 करो़ड रखा गया है। अनुमान है कि 9.8 लाख करोड प्रत्यक्ष करों से और 9.25 लाख करोड अप्रत्यक्ष करों से आएंगे। (आईएएनएस)

[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]


[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ यह अभिनेता लेना चाहता है दीपिका का लंबा चुंबन, पूरी होगी इच्छा?]


Headlines