शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार के
शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे 18.43 अंकों की कमजोरी के साथ
28,208.18 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.40 अंकों की कमजोरी के साथ
8,731.85 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.06 अंकों की बढ़त
के साथ 28,270.67 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,735.15 पर
खुला।
(आईएएनएस)
[@ जानिए एक रोबोट और लडकी की अद्भुत प्रेम कहानी]
[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]
[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]