businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्रंप की जीत से चीन के युआन में कमजोरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 trump victory in china yuan weakness 119642बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीन की मुद्रा युआन में कमजोरी दर्ज की गई।चाइना फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, युआन की केंद्रीय समता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 53 आधार अंकों की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.7885 युआन दर्ज की गई।

चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निमार्ताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)

Headlines