वीडियोकॉन लाया डिलाइट-11प्लस स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता वीडियोकॉन ने सोमवार को अपना नवीनतम स्मार्टफोन डिलाइट 11प्लस लांच किया, जिसकी कीमत 5,800 रूपये रखी गई है। यह फोन प्रो 360 ओएस से लैस है, जो एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। प्रो 360 ओएस कई सारे फीचर्स से लैस है, जिसमें सुरक्षा, निजता, दक्षता और रिमोट एक्सेस शामिल हैं।
वीडियोकॉन के प्रौद्योगिकी और नवाचार प्रमुख अक्षय धूत ने एक बयान में कहा,हमें भरोसा है कि हमारा डिलाइट 11प्लस जो कि प्रो 360 से लैस है, उन ग्राहकों के लिए एक सही विकल्प है, जो शक्तिशाली 4जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। यह डेटा सुरक्षा और निजता की सुरक्षा से भी लैस है। इस 4जी हैंडसेट में सेल्फी एलइडी फ्लैश, 3,000 एमएएच बैटरी, एक जीबी रैम और 8 जीबी ऑन बोर्ड मेमोरी है। डिलाइट 11प्लस इस महीने के अंत से देश भर में उपलब्ध होगा। (आईएएनएस)
[@ जोंकों से घंटो शरीर का खून चुसवाती है महिला, जाने क्यों!]
[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]
[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]