businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन का बंपर धमाका, 5 रु. में अनलिमिटेड कॉल और डाटा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 vodafone explosive offers unlimited data and calling for just rs 5 223628नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन रमजान के मौके पर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर का लाभ यूपी पश्चिम और उत्तराखंड के यूजर्स उठा सकेंगे। ऑफर के तहत अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और फ्री डेटा दिया जाएगा। 2 जी यूजर्स को मात्र 5 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इन पैक्स की वैधता 1 घंटे की होगी। इसके अलावा 2जी यूजर्स को 253 रुपये में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी।

साथ ही 3जी यूजर्स को 345 रुपये में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। इन दोनों प्लान्स की अवधि 28 दिनों की होगी। इसके अलावा एक लॉन्ग वैलिडिटी के साथ प्लान पेश किया गया है। इसमें 17 रुपये के प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल दी जाएगी जिसके लिए यूजर्स को 30 पैसे/प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इस वैधता 90 दिनों की है।

अनलिमिटेड डाटा के अलावा यूजर्स के लिए अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग का ऑफर भी है। इसके लिए 2जी यूजर्स को 253 रुपए का पैक लेना होगा। बता दें कि इस पैक के साथ फोन में डाटा भी दिया जाएगा। जबकि 3जी यूजर्स को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग का लाभ लेने के लिए 345 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 3जी यूजर्स को इस पैक में 1जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब दिया जाएगा।

[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]


[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]


[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]