नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली और गोरखपुर के बीच उडान सेवा शुरू की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उडान सेवा रविवार को छोड सप्ताह के शेष छह दिन संचालित की जाएगी। इसके लिए एटीआर 72-600 विमान का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर के लिए सेवा देने वाली एयर इंडिया अभी देश की अकेली विमानन कंपनी बन गई है।