businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sense trading in the share market marginal rise in sensex 254129मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं हुआ और कुल मिलाकर यह सपाट रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.77 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 31,662.74 पर और निफ्टी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 9,929.90 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.77 अंकों की तेजी के साथ 31,738.74 पर खुला और 0.77 अंकों की तेजी के साथ 31,662.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,814.96 के ऊपरी और 31,620.44 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.69 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.37 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.24 फीसदी), सन फार्मा (1.06 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी (1.89 फीसदी), भारती एयरटेल (1.36 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.17 फीसदी), कोल इंडिया (0.96 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.86 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.86 अंकों की तेजी के साथ 15,823.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 74.75 अंकों की तेजी के साथ 16,329.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.65 अंकों की तेजी के साथ 9,945.85 पर खुला और 13.70 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 9,929.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,964.85 के ऊपरी और 9,917.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। इसमें धातु (1.41 फीसदी), वाहन (0.85 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.79 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.73 फीसदी) और रियल्टी (0.69 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.41 फीसदी), तेल एवं गैस (0.39 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.28 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,406 शेयरों में तेजी और 1,177 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ बॉडी पार्ट्स से जानें कौन होगी आपकी लेडी लक]