सेंसेक्स में 189.98 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.98 अंकों की गिरावट के साथ 31,702.25 पर और निफ्टी 61.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,912.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.97 अंकों की बढ़त के साथ 31,932.20 पर खुला और 189.98 अंकों या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 31,702.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,932.20 के ऊपरी स्तर और 31560.32 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.24 अंकों की गिरावट के साथ 15,580.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 99.97 अंकों की गिरावट के साथ 16,030.15 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.75 अंकों की बढ़त के साथ 9,984.15 पर खुला और 61.55 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 9,912.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,988.40 के ऊपरी और 9,861.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर-धातु (0.26 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहें-रियल्टी (1.39 फीसदी), दूरसंचार (1.32 फीसदी), औद्योगिक (1.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]
[@ छिपकली देती है संकेत, कैसा होगा आपका आने वाला कल ]
[@ लडकियों को क्या भाता है लडकों में]