सेंसेक्स में 25 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 24.81 अंकों की गिरावट के साथ 32,584.35 पर और निफ्टी
23.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,210.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
90.6 अंकों की गिरावट के साथ 32,518.56 पर खुला और 24.81 अंकों या 0.08
फीसदी की गिरावट के साथ 32,584.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 32,670.32 के ऊपरी और 32,462.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.48 अंकों की तेजी के साथ 16,115.98 पर और
स्मॉलकैप सूचकांक 2.76 अंकों की गिरावट के साथ 17,063.39 पर बंद हुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
25.05 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,209.40 पर खुला और 23.60 अंकों या
0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 10,210.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 10,236.45 के ऊपरी और 10,175.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही। इनमें ऊर्जा (2.50 फीसदी),
उपभोक्ता सेवाएं (1.31 फीसदी), तेल और गैस (1.24 फीसदी), बिजली (1.21
फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.14 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.86 फीसदी), बैंकिंग
(1.79 फीसदी), वित्त (0.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.80 फीसदी) और
प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...]
[@ आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स]
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]