businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 27 points in early trade 259205मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 26.87 अंकों की गिरावट के साथ 31,599.76 पर और निफ्टी 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.18 अंकों की तेजी के साथ 31685.81 पर खुला और 26.87 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 31,599.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,693.59 के ऊपरी और 31,455.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67.52 अंकों की तेजी के साथ 15,500.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 173.15 अंकों की तेजी के साथ 16,136.28 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,875.25 पर खुला और 1.10 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,891.35 के ऊपरी और 9,813.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। रियल्टी (2.64 फीसदी), धातु (2.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.20 फीसदी), औद्योगिक (0.47 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- दूरसंचार (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.37) और प्रौद्योगिकी (0.23) शामिल रहे।(आईएएनएस)

[@ शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...]


[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]


[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]