businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market economic data global signals will remain visible 252672मुंबई। अगले सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों की नजर व्यापक आर्थिक आंकड़ों, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों के संकेत, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी।

भारतीय शेयर बाजार समेत सभी एशियाई बाजारों की नजर सोमवार को अमेरिकी गैर कृषि वेतन रिपोर्ट के आंकड़ों पर रहेगी।

वहीं, कई कंपनियां अपनी अप्रैल-जून (2017) तिमाही के नतीजे भी अगले सप्ताह जारी करेंगी। इनमें स्किपर और तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ड्स के नतीजे मंगलवार को आएंगे। दिगजैम और इंडियन ह्यूम पाइप के नतीजे बुधवार को जारी किए जाएंगे।

वैभव ग्लोबल और होंडा सिएड पॉवर प्रोडक्ट्स के नतीजे गुरुवार को, होटल लीला वेंचर और यूएफओ मूवीज इंडिया के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।

मॉनसून की प्रगति पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 30 अगस्त तक पूरे देश में मॉनसून सामान्य से 3 फीसदी कम दर्ज किया गया है। जून-सितंबर का दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून देश के कृषि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी भी देश के ज्यादातर हिस्सों में खेती पूरी तरह से मॉनसून पर ही निर्भर है।

व्यापक आर्थिक आंकड़ों में मार्किट इकॉनमिक्स देश के सेवा क्षेत्र के प्रदर्शन के अगस्त के आंकड़े मंगलवार को जारी करेगी।

वैश्विक मोर्चे पर, केकशिन चाइना सर्विसेज पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। यूरोजोन मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा बुधवार को आएगा। अमेरिका का मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा भी बुधवार को ही जारी किया जाएगा।

यूरोपीयन केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा गुरुवार को करेगी। चीन का अगस्त का व्यापार संतुलन आंकड़ा भी शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!]


[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]


[@ क्या क्या रखें पर्स में]