businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेडरल रिजर्व के फैसले से अमेरिकी डॉलर में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us dollar bounce by federal reserve decision 257777न्यूयॉर्क। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती देखी गई। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले और फेड के अक्टूबर से बही खातों में कटौती के फैसले से डॉलर में उछाल देखा गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते सत्र के 1,1998 डॉलर के मुकाबले 1.1895 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3523 डॉलर के मुकाबले 1.3485 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.8012 डॉलर के मुकाबले बढक़र 0.8016 डॉलर रहा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन अक्टूबर से 4,500 करोड़ डॉलर के बहीखाते में कटौती का ऐलान किया।
(आईएएनएस)

[@ ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]


[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]