डॉलर के मुकाबले युआन में कमजोरी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2017 | 

बीजिंग। चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 आधार अंकों की कमजोरी है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, यह 14 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.6487 पर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
(आईएएनएस)
[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]
[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]
[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]